DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बलिया में सड़क सुरक्षा पर प्रशासन सख्त:ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन रोकने, जागरूकता बढ़ाने का व्यापक प्लान

बलिया में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आमजन को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था, जिसके लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए। जिलाधिकारी ने आरटीओ को सरकारी ड्राइवरों, टेंपो, टैक्सी और बस चालकों को तीन चरणों में प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। उन्होंने सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार, विकास भवन, सभी तहसीलों, ब्लॉकों, थानों, कोतवाली, जिला अस्पताल, नगर पालिकाओं और शहर के प्रमुख चौराहों पर बड़ी होर्डिंग लगाने को कहा। इसके अतिरिक्त, सड़कों पर रुकावटें हटाने, बड़े वाहनों के अनियंत्रित खड़े होने पर रोक लगाने और निर्धारित पार्किंग स्थलों के लिए सूचना होर्डिंग लगाने के भी निर्देश दिए गए। रोड इंजीनियरिंग के तहत सड़कों की जांच और सड़क सुरक्षा उपायों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने पर भी जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम 1 से 10 जनवरी के बीच गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए 15 मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इस फिल्म में सड़क दुर्घटना से बचे लोगों के अनुभव, ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया, वाहन फिटनेस, हेलमेट के उपयोग, दुर्घटनाओं के कारण और उनसे बचाव के उपायों को दर्शाया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक को स्कूली बच्चों के माध्यम से ट्रैफिक नियमों और दुर्घटनाओं से बचाव पर कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए गए। जिले की तीन प्रमुख सड़कें, एनएच-922, एनएच-727बी और एनएच-31 पर तैनात एंबुलेंसों, जेसीबी और अन्य गाड़ियों की संख्या की रिपोर्ट दो दिन के भीतर प्रस्तुत करने का भी आदेश दिया गया। बैठक में सभी ने लिया हिस्सा जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों के अंतर्गत बड़े विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। ग्राम पंचायत स्तर पर निबंध, चित्रकला और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, हजारों की संख्या में सड़क सुरक्षा पंपलेट छपवाकर ग्राम प्रधानों के माध्यम से आमजन में वितरित करने के निर्देश दिए गए। जिले के 2246 सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में 4×6 साइज की सड़क सुरक्षा होर्डिंग लगाने का भी आदेश दिया गया। बैठक में सीडीओ ओजस्वी, एएसपी कृपाशंकर, आरटीओ अरुण कुमार राय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


https://ift.tt/M6RoslP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *