बलिया में श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) और अनिगमित क्षेत्र उद्यम (ASUS) का वार्षिक सर्वेक्षण शुरू हो गया है। यह सर्वेक्षण जुलाई 2025 से जून 2026 तक डिजिटल माध्यम (टैबलेट) से संचालित किया जाएगा। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह पहल नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर की जा रही है। इसका उद्देश्य रोजगार की स्थिति, बेरोजगारी के स्वरूप, महिला श्रम भागीदारी और अनिगमित क्षेत्र के उद्यमों की वास्तविक स्थिति को समझना है। श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के तहत जनपद में कुल 72 इकाइयाँ चिन्हित की गई हैं। इनमें 12 नगरीय और 60 ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। अब तक 30 चयनित इकाइयों का सर्वेक्षण पूरा किया जा चुका है। अनिगमित क्षेत्र उद्यम (ASUS) के सर्वेक्षण के लिए इस छमाही में कुल 36 इकाइयाँ चुनी गई हैं। इनमें 24 नगरीय और 12 ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। इनमें से 29 इकाइयों का सर्वेक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इन सर्वेक्षणों से प्राप्त आँकड़े जिले के घरेलू उत्पाद (जीडीपी-समान अनुमान) तैयार करने में सहायक होंगे। इनका उपयोग विभिन्न योजनाओं के निर्माण, आर्थिक संरचना को मजबूत करने और रोजगार सृजन से जुड़ी नीतियाँ बनाने में भी किया जाएगा। शासन स्तर पर इस सर्वेक्षण को अत्यधिक प्राथमिकता दी जा रही है, क्योंकि विश्वसनीय आंकड़े विकास योजनाओं की प्रभावशीलता को सीधे प्रभावित करते हैं। सर्वेक्षण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्ध प्रगति की निगरानी के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी स्वयं इस समिति के सदस्य सचिव के रूप में निगरानी का दायित्व निभा रहे हैं। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि सर्वेक्षणकर्ता के संपर्क करने पर सही एवं पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएँ। नागरिकों का सहयोग इस महत्वपूर्ण सर्वेक्षण की सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यही आंकड़े आने वाली योजनाओं का आधार बनेंगे।
https://ift.tt/LFW5QPV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply