बलिया में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बलिया नगर विधानसभा की विधायक खेल स्पर्धा का समापन रविवार को हुआ। इस स्पर्धा में विभिन्न खेलों में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रतिनिधि हर्ष नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा सोनी तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सफल प्रतिभागियों को शील्ड, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। स्पर्धा के दौरान कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल और एथलेटिक्स सहित कई खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एथलेटिक्स में बालिका सब-जूनियर 100 मीटर वर्ग में निधि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर 100 मीटर बालिका वर्ग में बंदना रजक, बालक सब-जूनियर 800 मीटर में अमित कुमार और जूनियर 1500 मीटर में संदीप ठाकुर विजेता रहे। कुश्ती के जूनियर वर्ग (57 किग्रा) में कमलेश यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि बालिका जूनियर वर्ग (57 किग्रा) में संजना वर्मा विजेता रहीं। कबड्डी में सब-जूनियर बालिका वर्ग का खिताब बलिया नगर की टीम ने जीता, वहीं सीनियर बालिका वर्ग में स्टेडियम बलिया की टीम विजयी रही। जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, मेरा युवा भारत के उपनिदेशक कपिल देव राम शास्त्री और जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव ने अतिथियों को कार्यक्रम का विस्तृत विवरण दिया। निर्णायक मंडल में बहादुर प्रसाद, सरोज यादव (व्यायाम प्रशिक्षक), यश राज और पंकज गुप्ता शामिल थे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राकेश कुमार सिंह, धनेश सिंह यादव और शरद कुमार यादव ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आयोजन में समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/l7JX9gE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply