बलिया के बांसडीह में मंगलवार को पूर्व सैनिक संगठन के तत्वावधान में विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कीर्ति चक्र से सम्मानित पूर्व ब्रिगेडियर आरपी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वीर नारियों को सम्मानित किया गया और अमर शहीदों को याद किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ब्रिगेडियर आरपी सिंह और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जुटे पूर्व सैनिकों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, अंगवस्त्रम और स्मृतिचिह्न देकर किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पूर्व ब्रिगेडियर आरपी सिंह ने कहा कि सैनिक कभी पूर्व नहीं होता। उन्होंने बताया कि सशस्त्र बलों के लिए यह विशेष सुविधा है कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी अपना पद नाम अपने नाम के आगे लगा सकते हैं। उन्होंने पूर्व सैनिकों से अपील की कि उन्होंने सेना में जो कुछ भी किया है, उसे सेवानिवृत्ति के बाद भी बनाए रखें। ब्रिगेडियर सिंह ने वीर नारियों के सम्मान पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि वीर नारियों को किसी प्रकार का कष्ट न हो, और हमें हमेशा उनकी सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने पेंशन के महत्व पर भी बात की, जो सैनिकों को सेवानिवृत्ति के बाद किसी भी परेशानी से बचाने के लिए मिलती है। कार्यक्रम के दौरान मेदांता अस्पताल, आजमगढ़ द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. चंद्रभान और डॉ. रिया राय की टीम ने पूर्व सैनिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। शिविर में विभिन्न जांचें की गईं और निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक कन्हैया यादव ने सफलतापूर्वक किया।
https://ift.tt/s4A6if1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply