बलिया में रोडवेज कर्मचारी के बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार शाम को दोस्त के साथ घर के बाहर घूम रहा था। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे। पुरानी रंजिश को लेकर बातचीत हो रही थी, इसी दौरान दोनों में बहस होने लगी। थोड़ी देर में तीनों ने गोली मार दी। जिसके बाद फरार हो गए। गोली लगने के बाद घर की ओर दौड़ता हुआ अंदर पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उसे पहले मऊ और फिर वाराणसी रेफर किया गया था। देर रात इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घटना का विजुअल CCTV में कैद हो गया। मामला उभांव थाना क्षेत्र का है। अब जानिए पूरा मामला बेल्थरा रोड में रोडवेज कर्मचारी बच्चा यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं। बच्चा को तीन बच्चे थे। जिनमें दो बेटी और एक बेटा है। बड़ी बहन अंजलि की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन और पीयूष अविवाहित थे। पीयूष वाराणसी में एक होटल में कार्य करने के साथ-साथ पढ़ाई भी करता था। कुछ दिन पहले घर आया था। शनिवार शाम को अपने 1 दोस्त के साथ घर के बाहर घूम रहा था। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे। पुरानी रंजिश के चलते पहले बहसबाजी हुई। जिसके बाद तीनों ने सीने में गोली मार दी। जिसके बाद मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद पीयूष सीधे घर में भागकर घूस गया। और दरवाजा बंद कर लिया। परिजन तुरंत पुलिस को फोन किए। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक उभांव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उसे पहले मऊ और फिर वाराणसी रेफर किया गया था। देर रात इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मौसेरे भाई ने चार पर FIR दर्ज कराई मौसेरे भाई आलोक यादव की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों—रॉबिन सिंह, पवन सिंह, रोहित और राज—के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर में पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने की नीयत से गोली मारने का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार गोली पीयूष के सीने में लगी थी। घायल अवस्था में वह अपने घर की ओर दौड़ता हुआ अंदर पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जांच के दौरान घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फुटेज में एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश दिखाई दिए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार शाम करीब सात बजे युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/aOSLfZy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply