बलिया के बेल्थरारोड में लगातार दो युवकों की हत्या से पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है। पहले मनबढ़ बदमाशों ने राहुल उर्फ आयुष की गोली मारकर हत्या कर दी, इसके बाद बेरहमी से की गई पिटाई में बेल्थरारोड निवासी समीर उर्फ मंटू की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। सड़कों पर ‘हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो’ की गूंज सुनाई देने लगी है। लोग पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों मृतकों ने मरने से पहले एक ही बदमाश का नाम लिया था। इसके बावजूद राहुल उर्फ आयुष हत्याकांड में चार नामजद आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इससे लोगों में नाराजगी और बढ़ गई है। शुक्रवार की रात आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी सुनील सिंह मृतक राहुल उर्फ आयुष के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। हालांकि, परिजन और स्थानीय लोग इस आश्वासन से संतुष्ट नजर नहीं आए। एक तरफ फुल एनकाउंटर, दूसरी तरफ फांसी की मांग राहुल उर्फ आयुष हत्याकांड में परिजन आरोपियों का फुल एनकाउंटर करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, 22 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद दम तोड़ने वाले समीर उर्फ मंटू के मामले में लोगों का गुस्सा फांसी की मांग में तब्दील हो गया है। शुक्रवार को जैसे ही समीर कुमार उर्फ मंटू का शव लखनऊ से उसके पैतृक आवास बेल्थरारोड पहुंचा, पूरे इलाके में कोहराम मच गया। शव आने की खबर मिलते ही सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। हर आंख नम थी और माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। पहले जानिए पूरी घटना मृतक समीर उर्फ मंटू की मां रामावती देवी पत्नी स्व. राम अवध, निवासी वार्ड नंबर-2 आजाद नगर ने बताया कि 25 नवंबर 2025 की रात करीब एक बजे रामपुर थाना क्षेत्र के मयारी कल्याणपुर में कुछ लोगों ने उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने मारपीट करने के साथ गला दबाकर हत्या का प्रयास किया और उसे मृत समझकर छोड़कर फरार हो गए। 22 दिन तक चली जिंदगी की जंग घायल अवस्था में समीर उर्फ मंटू को इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां वह करीब 22 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझता रहा। आखिरकार 18 दिसंबर 2025 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना की रिपोर्ट पहले ही रामपुर थाने में दर्ज कराई जा चुकी है।
https://ift.tt/UiPHcA8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply