बलिया जिले में पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। उत्तर प्रदेश पंचायत राज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली, 1994 के तहत यह सूची बनाई गई है। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने इसकी जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी ने बलिया के सभी विकास खंडों की ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं को सूचित किया है। मतदाता सूची की एक प्रति उनके कार्यालय, संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) कार्यालय, संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालय और संबंधित मतदान केंद्रों पर बीएलओ के पास निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति कार्यालय समय में इसका निरीक्षण कर सकता है। यदि मतदाता सूची में किसी नाम को शामिल करने के लिए कोई दावा है, या किसी विवरण में संशोधन की आवश्यकता है, अथवा किसी शामिल नाम पर कोई आपत्ति है, तो उसे 24 से 30 दिसंबर के बीच दाखिल किया जा सकता है। इसके लिए क्रमशः प्रपत्र-2, 3 या 4 का उपयोग किया जाएगा। प्रत्येक दावा या आपत्ति संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) कार्यालय, संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालय और संबंधित बीएलओ को निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत की जा सकती है।
https://ift.tt/q3lH9TB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply