बलिया में बहुप्रतीक्षित नई जेल के निर्माण को शासन ने हरी झंडी दे दी है। इसके लिए सरकार ने भूमि खरीद सहित अन्य कार्यों के लिए 40 करोड़ 40 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी है। प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि जेल निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। मंत्री सिंह ने बताया कि शासन ने नए जिलों में कारागार निर्माण के लिए भूमि खरीद हेतु एकमुश्त धनराशि का प्रावधान किया है। बलिया में यह जेल नारायनापाली में करीब 67 एकड़ भूमि पर बनेगी। प्रशासनिक स्तर पर जमीन के चिह्नांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बजट जारी होने के बाद अब तत्काल भूमि खरीद का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले से पुरानी जेल के अन्यत्र स्थानांतरित होने के बाद स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे। अब बजट जारी होने से नई जेल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पर्याप्त भूमि उपलब्ध होने से एक बड़े कारागार का निर्माण संभव हो सकेगा। मंत्री दयाशंकर सिंह ने यह भी बताया कि जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास की तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह 31 दिसंबर को बलिया में रहेंगे और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में पुरानी जेल को तोड़ने और नई जेल के लिए भूमि खरीद की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने पर चर्चा की जाएगी।
https://ift.tt/51JtkiH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply