बलिया में धान खरीद प्रक्रिया की धीमी गति पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने क्रय केंद्र अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप खरीद न होने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन ने जिले के लिए 1 लाख 3 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने सभी क्रय केंद्रों को यह लक्ष्य हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी धान क्रय केंद्र प्रतिदिन सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक नियमित रूप से संचालित होने चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि धान खरीद की अंतिम तिथि फरवरी माह तक ही निर्धारित है, इसलिए समय पर लक्ष्य की पूर्ति आवश्यक है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि क्रय केंद्रों पर तैनात अधिकारियों की उपस्थिति, प्रतिदिन की खरीद का विवरण और कार्यप्रणाली की नियमित जांच की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करना सभी केंद्र प्रभारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार सहित जिले के सभी धान क्रय केंद्रों के अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/BFWeOR4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply