बलिया में दूल्हा-दुल्हन का स्टेज अचानक भरभराकर ढह गया। दूल्हा-दुल्हन समेत स्टेज पर मौजूद सभी लोग गिर गए। स्टेज पर बीजेपी जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद और विधायक प्रतिनिधि समेत तमाम नेता पहुंचे थे। सभी एक साथ वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए स्टेज पर चढ़ गए। वजन ज्यादा होने से स्टेज टूट गया। वर-वधु समेत सभी लोग स्टेज से नीचे गिर गए। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। दूल्हा-दुल्हन भी सुरक्षित हैं। घटना बुधवार की है। वीडियो गुरुवार को सामने आया। अब जानिए पूरा मामला… भाजपा नेता के भाई का रिसेप्शन था
शहर के रामलीला मैदान में बुधवार को बीजेपी नेता अभिषेक सिंह इंजीनियर के भाई का रिसेप्शन था। बीजेपी के तमाम नेताओं को निमंत्रण दिया गया था। वर-वधु स्टेज पर बैठे हुए थे। इसी दौरान स्टेज पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, बलिया लोकसभा से पूर्व सांसद भरत सिंह, बांसडीह विधायक केतकी सिंह के प्रतिनिधि विश्राम सिंह और बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री सुरजीत सिंह समेत कई बीजेपी नेता वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए स्टेज पर चढ़े। दूल्हे ने सभी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद सभी लोग वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए उनके पास गए, लेकिन तभी स्टेज ही टूट गया। स्टेज के टूटते ही वर-वधु समेत बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, पूर्व सांसद भरत सिंह, बांसडीह विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह और बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री सुरजीत सिंह नीचे गिर गए। स्टेज पर चढ़ गए थे अधिक लोग
स्टेज टूटते ही अफरा-तफरी मच गई। रिसेप्शन में आए लोग दौड़ पड़े। सभी को वहां से निकाला गया। हालांकि संयोग अच्छा था कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया- मंच कमजोर था। आशीर्वाद देने के लिए आवश्यकता से अधिक लोग मंच पर चढ़ गए, जिसकी वजह से मंच टूट गया। एक कार्यकर्ता को हल्की चोटें आई है। बाकी संयोग अच्छा रहा कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। दूल्हा-दुल्हन सुरक्षित हैं ——————— ये खबर भी पढ़ें…. रील बनाने पर माफिया अतीक के छोटे बेटे पर FIR:गाना बजाया था- तूफान और हम जब भी आते हैं… फाड़ के जाते हैं प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद (20) पर पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। भड़काऊ REEL को लेकर बुधवार देर रात धूमनगंज थाने में केस दर्ज किया गया। दरअसल, एक शादी समारोह में शामिल हुए अबान का एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। इसमें एक धमकी भरा डायलॉग भी जोड़ा गया। रील के बैकग्राउंड में एक गाना लगाया गया। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/sUjgox6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply