बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक 48 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना राघोपुर चट्टी से करीब एक किलोमीटर आगे रसड़ा-नगरा मार्ग पर स्थित शराब की दुकान के पास हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बेलसड़ी गांव निवासी संतोष सिंह उर्फ बागी (पुत्र राम अवध सिंह) के रूप में हुई है। संतोष राघोपुर चट्टी के पास शराब की दुकान के निकट चखना की दुकान चलाता था। गुरुवार रात वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। सिर और पेट में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ASP बोले- जान-पहचान के व्यक्ति पर शक एएसपी उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि 25 दिसंबर की रात करीब 9:45 बजे राघोपुर चट्टी पर गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक को गोली मारने वाला कोई जानने-पहचान वाला व्यक्ति हो सकता है। परिजनों की तहरीर पर दर्ज होगा केस पुलिस के मुताबिक, परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना रसड़ा में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटनास्थल का एफएसएल टीम ने गहन परीक्षण किया है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/b754X08
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply