बलिया के बांसडीह तहसील प्रांगण में शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्य में शिथिलता बरतने पर एक लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में विकास खंड बेरुआरबारी के ग्राम सुहवल में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का एक मामला सामने आया। इस पर जिलाधिकारी ने बेरुआरबारी के खंड विकास अधिकारी को तत्काल अवैध कब्जा हटवाने और संबंधित भूमि को तारों से घेरकर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया, ताकि आमजन को भूमि के सरकारी होने की जानकारी रहे। एक अन्य शिकायत में ग्राम सहतवार, तहसील बांसडीह निवासी श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी राजकुमार ने बताया कि पिछले 13 वर्षों से उनकी वरासत नहीं हो सकी है। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी बांसडीह को तत्काल वरासत कराने के निर्देश दिए। साथ ही, लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित लेखपाल अखिलेंद्र सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए गए। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 153 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 16 आवेदन पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान कई मामलों में तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बांसडीह, तहसीलदार, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/egwysjH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply