बलिया की बैरिया पुलिस ने गो-तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में चल रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। यह घटना 17 दिसंबर को रात करीब 11 बजे की है, जब बैरिया थाना पुलिस रात्रि गश्त पर थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ब्रह्मबाबा स्थान, चांददीयर में पीपल के पेड़ के नीचे गो-तस्कर से संबंधित वांछित अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। पुलिस से घिरा देखकर अभियुक्त ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश अमित यादव (पुत्र राजनाथ यादव, निवासी कोहड़ा, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर) के बाएं पैर में गोली लगी। एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि घायल बदमाश अमित यादव 17 दिसंबर को एक ट्रक में 23 गोवंश पशुओं को क्रूरतापूर्वक लादकर वध करने और अधिक दाम पर बेचने के लिए बिहार ले जा रहा था। वह ठेकहा ढाला के पास ट्रक खड़ा कर पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। घायल बदमाश अमित यादव का इलाज सीएचसी सोनबरसा अस्पताल में जारी है।
https://ift.tt/Kdtj3g5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply