बलिया में गुरुवार दोपहर जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे। दोपहर करीब 12:45 बजे कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ता कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय से भाजपा कार्यालय की ओर प्रदर्शन करते हुए निकले। प्रदर्शनकारी जैसे ही टीडी कॉलेज चौराहे पर करीब 1:15 बजे पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोककर हिरासत में ले लिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई। पुलिस सभी को कोतवाली ले गई, जहां कुछ देर बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर गद्दी छोड़” जैसे नारे भी लगाए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने बताया कि नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा “फर्जी मुकदमा” दर्ज किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि अदालत ने सम्मानपूर्वक बरी करके सरकार को “तमाचा” मारा है। सरकार, ईडी और सीबीआई ने मिलकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ “कुचक्र” रचा था, लेकिन अदालत ने संज्ञान लेते हुए नेताओं को बरी कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से वे जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि यह सरकार सीबीआई और ईडी के बल पर उनकी पार्टी और नेताओं को बदनाम कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे गिरफ्तारी से नहीं डरते हैं और राहुल गांधी ने कहा था कि “हमारे एक-एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है।” इस मौके पर सागर सिंह राहुल, जैनेन्द्र पाण्डेय मिंटू, मुन्ना उपाध्याय, संतोष चौबे, गिरीश कान्त गांधी, विजेन्द्र पाण्डेय मुखिया जी और रितेश चौहान सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/6PMvtRO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply