बलिया कलक्ट्रेट में शनिवार को इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट आशाराम वर्मा को सौंपा। आईपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद गोंडवाना ने बताया कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, जीराबस्ती का मुख्य आवागमन मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क पर बने गड्ढों में जलभराव के कारण छात्रों को विद्यालय आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गोंडवाना ने जिला प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ समय पहले जलभराव के कारण बिजली का तार पानी में गिरने से एक बड़ी दुर्घटना हुई थी। इस दुर्घटना में दो सगी बहनों की मौत हो गई थी, इसके बावजूद जिला प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। उन्होंने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लेते हुए आश्वासन दिया है। गोंडवाना ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल प्रभाव से मरम्मत कार्य शुरू नहीं होता है, तो आईपीएस के सदस्य धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर सुरेश साह, अजय कुमार गोंड़, सोनू कुमार, अंकित, अभिषेक, अनामिका, ओमप्रकाश और अखिलेश सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
https://ift.tt/pDZ6E4L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply