बलिया कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और ‘सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर’ का समापन समारोह आयोजित किया गया। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राओं ने उन्हें सलामी देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीडीओ ओजस्वी राज ने राज्यसभा सांसद को पुष्पगुच्छ और शाल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित एक वृत्तचित्र का एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रगान और वंदे मातरम् का गायन भी हुआ। मुख्य अतिथि नीरज शेखर ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास बढ़ाने पर जोर दिया, साथ ही कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने प्रतियोगिताओं में बालिकाओं की उल्लेखनीय सफलता की सराहना करते हुए कहा कि आज लड़कियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। सांसद ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया, जिसमें प्रधानमंत्री के नेतृत्व में धारा 370 हटाने जैसा ऐतिहासिक निर्णय शामिल है। उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 8 लाख किलोमीटर और 11 वर्षों में 4 लाख किलोमीटर सड़कों के निर्माण का भी जिक्र किया। नीरज शेखर ने सभी अध्यापकों और प्रधानाचार्यों से अपील की कि वे छात्र-छात्राओं को अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और विचारों से अवगत कराएं। जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर पुरस्कार भी वितरित किए गए। भाषण प्रतियोगिता में कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय की मोनिका गुप्ता को प्रथम पुरस्कार (10,000 रुपये), शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय की सलोनी पाण्डेय को द्वितीय पुरस्कार (5,000 रुपये) और अंकिता पाण्डेय को तृतीय पुरस्कार (2,500 रुपये) के चेक प्रदान किए गए। एकल काव्य प्रतियोगिता में कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय की मोनिका गुप्ता को प्रथम (10,000 रुपये), मनीष गुप्ता को द्वितीय (5,000 रुपये) और शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय की अंकिता पाण्डेय को तृतीय पुरस्कार (2,500 रुपये) के चेक दिए गए। निबंध प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की मनीषा गोंड को प्रथम (5,000 रुपये), आराधना प्रजापति को द्वितीय (3,000 रुपये) और कुंवर सिंह इंटर कॉलेज की खुशी यादव को तृतीय पुरस्कार (2,000 रुपये) के चेक प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, डीडीओ आनंद प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता और बीएसए मनीष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/Mdp9yaw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply