बलिया के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान, जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना में जनपद की ‘सी’ रैंकिंग पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को प्रधानों और कोटेदारों से संपर्क कर उनका सहयोग लेने तथा डीपीआरओ को उनके साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुए, डीएम ने अधिकारियों को रैंकिंग सुधारने और विशेषकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने को कहा। डीएम ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सहित अन्य पेंशन योजनाओं के आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जिसमें कोई भी आवेदन 45 दिनों से अधिक लंबित न रहे। उन्होंने कन्या विवाह सहायता योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को भी कहा, जिसके तहत लाभार्थियों को 65 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है। श्रम विभाग को निर्देशित किया गया कि पंजीकृत श्रमिकों से संबंधित होर्डिंग ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर लगवाए जाएं। साथ ही, ब्लॉक स्तर पर श्रमिकों के साथ बैठकें आयोजित कर उन्हें योजनाओं की जानकारी दी जाए। डीएम ने नहरों की सिल्ट सफाई की प्रगति की जानकारी ली और किसानों के साथ बैठक कर उन्हें पानी की उपलब्धता के बारे में सूचित करने तथा सिल्ट सफाई समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। कटहल नाला की सफाई को लेकर जिलाधिकारी ने जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य प्रारंभ कराने, नाले का सर्वे करने और अतिक्रमण की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। जीराबस्ती क्षेत्र में जलभराव की समस्या पर भी चर्चा हुई, जिसके स्थायी समाधान के लिए तत्काल योजना तैयार करने को कहा गया। भृगु आश्रम में कॉरिडोर निर्माण के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे पर्यटन एवं निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।
https://ift.tt/COcNudx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply