बलिया में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं और पांच करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से पर्यटन विभाग की परियोजनाओं में देरी पर ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी। बैठक में जिलाधिकारी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना’ में जनपद की ‘सी’ रैंकिंग पर असंतोष जताया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द रैंकिंग को ‘ए’ श्रेणी में लाने का निर्देश दिया। साथ ही, प्रत्येक ब्लॉक से दस-दस कोटेदारों को इस योजना का कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत, जिलाधिकारी ने बीमा कंपनी के साथ एक सप्ताह के भीतर बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ दिलाना है। प्रधानमंत्री आवास योजना में भी ‘सी’ रैंकिंग पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि शीघ्र रैंकिंग ‘ए’ नहीं लाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं की रैंकिंग सुधारते हुए ‘ए’ श्रेणी में लाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने 5 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान, उन्होंने कई परियोजनाओं में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिला पर्यटन विभाग द्वारा कराई जा रही विभिन्न परियोजनाओं में व्यय का सही विवरण प्रस्तुत न किए जाने और ठेकेदारों द्वारा कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण न करने पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र प्रगति नहीं हुई तो संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश विकास परिषद निर्माण इकाई को निर्माण कार्यों में तेजी लाने और उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वहीं, यूपी सिडको और समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय, हुसैनाबाद के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने और समय पर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बेरुआरबारी के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाकर इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस दौरान बैठक में सीएमओ, डीडीओ आनंद प्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी और समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
https://ift.tt/KXaFsli
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply