टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने बलिया के जीएमएएम इंटर कॉलेज (बेल्थरा रोड) के दिवंगत शिक्षक शाहनवाज अहमद की पत्नी इशरत जहां को 49 लाख 93 हजार रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह राशि टीम के तीन लाख 20 हजार से अधिक सदस्यों के सहयोग से जुटाई गई। प्रत्येक सदस्य ने मात्र 15 रुपए 50 पैसे का अंशदान किया। बलिया जिले के छह हजार 500 से अधिक सदस्य भी इस पहल में शामिल थे। टीम के जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता ने बताया कि सीयर क्षेत्र के पिपरौली-बड़ागांव निवासी शाहनवाज अहमद का निधन हार्ट अटैक से हुआ था। उनके परिवार में पत्नी इशरत जहाँ के अलावा छह बच्चे हैं। जारा (9), जुगैरा (13), अब्दुल अंसारी (15), मु. हन्जला (17), जिया फातिमा (18) और जैनब (20)। शाहनवाज टीएससीटी के वैध सदस्य थे और उन्होंने अपनी पत्नी को नॉमिनी बनाया था। 15 दिसंबर को टीम के प्रदेश नेतृत्व ने नॉमिनी का अकाउंट नंबर जारी किया था। इसके बाद प्रदेश भर के टीएससीटी सदस्यों ने रविवार तक इस खाते में अंशदान किया। इशरत जहां ने टीएससीटी की इस मदद पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह आर्थिक सहायता उनके परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रदेश के सभी शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों से टीएससीटी से जुड़ने का आग्रह किया, ताकि वे अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर सकें और पीड़ित परिवारों की सहायता कर सकें।
https://ift.tt/qLlBIyC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply