बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के गुलजार कटरा स्थित दो मोबाइल दुकानों पर मंगलवार शाम दर्जनभर नकाबपोश अराजकतत्वों ने जमकर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। मुंह बांधकर पहुंचे इन अराजकतत्वों ने दुकानों में उत्पात मचाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित दुकानदारों ने कैश काउंटर से करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और अन्य सामान लूटने का आरोप लगाते हुए तीन-चार नामजद और दर्जनभर अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। इस घटना के पीछे 14 दिसंबर को ग्राहक की मोबाइल मरम्मत को लेकर दो दुकानदारों के बीच हुई मारपीट का मामला बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, गुलजार कटरा में दिनेश सिंह (पुत्र रामनाथ सिंह, निवासी हैबतपुर) और झब्बू खान (पुत्र स्व. शहनवाज, निवासी इंदू मार्केट) की मोबाइल की दुकानें हैं। 14 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे ग्राहक की मोबाइल बनाने को लेकर दोनों दुकानदारों के बीच कहासुनी और हाथापाई हुई थी। इस मारपीट में दोनों पक्षों को मामूली चोटें आई थीं। स्थानीय दुकानदारों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों का संबंधित धाराओं में चालान किया था। पीड़ित दुकानदार झब्बू खान शेखू मोबाइल के मालिक के अनुसार, प्रिंस सिंह, मिंकू सिंह, हरेराम, बम सिंह और एक अन्य स्टाफ के साथ उनका विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को इन्हीं लोगों के कहने पर 20-25 की संख्या में मुंह बांधकर आए अराजकतत्वों ने उनकी दुकानों में तोड़फोड़ की, मारपीट की और कैश काउंटर से करीब डेढ़ लाख रुपये नकद व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। शहर कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को दो दुकानदारों के बीच मारपीट हुई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों का चालान किया गया था। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद दुकानें बंद थीं और मंगलवार को खुलने पर तोड़फोड़ की गई। कोतवाल ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है और मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
https://ift.tt/smu4gG0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply