बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले का सांस्कृतिक समापन आज रविवार को भारतेंदु कला मंच पर होगा। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह होंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। ददरी मेले में पहली बार दुकान व्यवसायियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सांस्कृतिक ददरी खेल की विजेता और उपविजेता टीमों के साथ-साथ उनके अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। ददरी मेला क्रिकेट खेल कुंभ में विजेता विराट क्रिकेट टीम और उपविजेता मिठवार क्रिकेट टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार दिए जाएंगे। मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन को भी सम्मानित किया जाएगा। फुटबॉल, खो-खो, वॉलीबॉल और कबड्डी की विजेता तथा उपविजेता टीमों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। ददरी मेला के सफल आयोजन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जनपद बलिया और नगर पालिका के कर्मचारियों व अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। संत समागम के समन्वयक डॉ. शिवकुमार कौशिकेय, फोटोग्राफर राहुल गुप्ता और अन्य विशेष सहयोगियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। जनपद के उभरते कलाकार कुमारी वैष्णवी राय, सुधांशु पाण्डेय, गणेश यादव और स्टेप आर्ट अकादमी जैसे कलाकारों को भी उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया जाएगा। मेले का समापन प्रणव सिंह कान्हा के थीम सॉन्ग “बागी बलिया हमको कहते हैं, हम सबके दिलों में रहते हैं” के साथ होगा।
https://ift.tt/TVkJMbj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply