बलरामपुर में महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन एम.एल.के.पी.जी. कॉलेज के हॉकी मैदान पर रोमांच चरम पर रहा। शनिवार को हुए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में देश की नामचीन टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक रोमांचित हो उठे। दिन का पहला प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला अवाडी पुलिस अवाडी और शाह एकेडमी बहराइच के बीच खेला गया। अवाडी पुलिस ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए शाह एकेडमी बहराइच को 3-1 से हराया। अवाडी के एम. माथन (जर्सी नंबर 05) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच से पूर्व, 51वीं यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल और डॉ. कुलदीप विश्वकर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दूसरा मुकाबला चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कर्नाटक और विजय ग्रुप ऑफ हॉकी प्रयागराज के बीच हुआ। कांटे के संघर्ष के बाद प्रयागराज की टीम ने कर्नाटक को 1-0 से हराकर जीत दर्ज की। प्रयागराज के धनंजय नाथ प्रजापति (जर्सी नंबर 16) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच से पहले सुरेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह और प्रिंस वर्मा (चेयरमैन) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दिन का तीसरा मुकाबला स्थानीय टीम स्टार इलेवन बलरामपुर और केनरा बैंक बेंगलुरु के बीच खेला गया। पहले हाफ तक स्टार इलेवन बलरामपुर 2-1 से आगे थी। एक रोमांचक मुकाबले में, स्टार इलेवन बलरामपुर ने केनरा बैंक बेंगलुरु को 3-2 से पराजित किया। बलरामपुर के मोहम्मद कैफ (जर्सी नंबर 25) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। चौथा प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला एक्स-सी कोचीन केरल और भुसावल रेलवे भुसावल के बीच हुआ। केरल की टीम ने संतुलित और अनुशासित खेल का प्रदर्शन करते हुए भुसावल रेलवे को 2-0 से हराया। केरल के प्रहलाद पांडेय को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। मैच से पूर्व, सचिव रिटायर्ड कर्नल संजीव कुमार वार्ष्णेय, प्राचार्य प्रो. जे.पी. पांडेय और गेल्हापुर महंत बृजानंद जी महाराज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव डॉ. राजीव रंजन, डॉ. आलोक शुक्ल और मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। पूरे दिन मैदान पर हॉकी प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी रही।
https://ift.tt/ISVdbFL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply