बलरामपुर से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेतृत्व में 57 सदस्यीय एक दल सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना हुआ। यह दल मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर शिखर पर ध्वज आरोहित करेंगे। दल की अगुवाई विहिप जिलाध्यक्ष रामकृष्ण सिंह उर्फ लड्डू सिंह ने की। दल को पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, सदर विधायक पलटूराम और तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने भगवा झंडा दिखाकर हरी झंडी दी। रवाना होने से पहले जनप्रतिनिधियों ने दल पर पुष्पवर्षा की और अंगवस्त्र पहनाकर सदस्यों का सम्मान किया। विहिप जिलाध्यक्ष रामकृष्ण सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह ध्वजारोहण कार्यक्रम हर सनातनी के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण का सपना अब साकार हो रहा है। आरएसएस के जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि इस बार ध्वजारोहण कार्यक्रम में समाज के पिछड़े, वंचित और थारू समाज के प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इसका उद्देश्य सामाजिक समरसता का संदेश देना है। पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने कहा कि वर्षों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है। उन्होंने श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण को पूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री के हाथों ध्वजारोहण को सभी के लिए एक ऐतिहासिक पल बताया। सदर विधायक पलटूराम ने इसे ‘पूर्वजों के सपने का साकार होना’ करार दिया। वहीं, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने दल को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह क्षण हमेशा इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज रहेगा। इस अवसर पर श्याम मनोहर तिवारी, रामकृपाल शुक्ला, किरीट मणि, डॉ. कुलदीप विश्वकर्मा, चंद्रराम थारू, धनीराम थारू, पुजारी रामनिवास साहू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/AaIWEnK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply