बलरामपुर में भारत निर्वाचन आयोग का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। इस अभियान के तहत जनपद की चारों विधानसभा क्षेत्रों 291 तुलसीपुर, 292 गैसड़ी, 293 उतरौला और 294 बलरामपुर में कुल 15,83,027 मतदाताओं के लिए फॉर्म वितरण का कार्य 100 प्रतिशत पूरा किया गया। डिजिटलीकरण प्रक्रिया में कुल 11,71,005 (73.95%) मतदाताओं के फॉर्म सफलतापूर्वक दर्ज किए गए। वहीं, 4,12,053 (26.03%) मतदाता अनुपस्थित, मृत या स्थानांतरित (ADS) श्रेणी में पाए गए। इनमें 63,204 (3.99%) मृत, 1,61,368 (10.19%) अनुपस्थित/अप्राप्य, 1,32,235 (8.35%) स्थायी रूप से स्थानांतरित, 36,996 (2.34%) पहले से पंजीकृत और 18,250 (1.15%) अन्य कारणों से शामिल हैं। इस अभियान के लिए 1,724 बूथ लेवल अधिकारी (BLO), 172 सुपरवाइजर, 4 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और 24 सहायक अधिकारी तैनात किए गए थे। 9 विकास खंडों और 3 तहसीलों में फीडिंग सेंटर स्थापित कर कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया गया। राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 5,364 बूथ लेवल एजेंटों की सहायता से 1,724 बूथवार बैठकों की कार्यवाही और तस्वीरें डिजिटल रूप से अपलोड की गईं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 31 दिसंबर 2025 को होगा। इसके बाद 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। इन पर सत्यापन और निर्णय 31 दिसंबर 2025 से 21 फरवरी 2026 के बीच होगा। अंतिम मतदाता सूची 28 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी, जो अंतिम प्रकाशन की अनुमति पर निर्भर करेगा।
https://ift.tt/dmYxN0a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply