बलरामपुर पुलिस ने गो-तस्करी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना पचपेड़वा क्षेत्र से 15 हजार रुपए के इनामी वांछित अभियुक्त को नेपाल सीमा के पास भाथर पुल से गिरफ्तार किया गया है। यह अभियुक्त बैलों को जंगल के रास्ते नेपाल ले जाकर बेचने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य था। यह मामला 29 दिसंबर 2024 का है, जब थाना पचपेड़वा के इमिलिया कोडर गांव में खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने तीन लोगों को दो बैलों को पीटते हुए ले जाते रंगे हाथों पकड़ा था। ग्रामीणों ने दो अभियुक्तों को मौके पर ही दबोच लिया था, जबकि एक फरार हो गया था। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि बैलों को चोरी-छिपे नेपाल बेचने की योजना थी, जहां उनकी अधिक कीमत मिलती है। इस संबंध में थाना पचपेड़वा में मु0अ0सं0 258/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पूर्व में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, जबकि पीताम्बर नामक अभियुक्त फरार चल रहा था, जिस पर ₹15,000 का इनाम घोषित किया गया था। एसपी विकास कुमार के निर्देशों पर, प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मंगलवार को फरार इनामी अभियुक्त पीताम्बर पुत्र रामलखन को गिरफ्तार कर लिया। पीताम्बर अमरूतहवा डीहवा, थाना गनेशपुर, जनपद कपिलवस्तु (नेपाल) का निवासी है। पूछताछ के दौरान, अभियुक्त पीताम्बर ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर बैलों को चोरी से जंगल के रास्ते नेपाल ले जाकर बेचता था। गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जोखन प्रसाद, उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, कांस्टेबल सतेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव और कांस्टेबल वासुदेव गौड़ शामिल थे।
https://ift.tt/ubRkywg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply