बलरामपुर। तहसील बलरामपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से भूमि विवाद और कानून-व्यवस्था से संबंधित मामलों में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिना नक्शा स्वीकृति के हो रही अवैध प्लाटिंग पर विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया। साथ ही, यह भी निर्देशित किया कि अधिकारी सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को रोकने के लिए नियमित निगरानी करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील तुलसीपुर और उतरौला में भी किया गया, जहां जनशिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण की कार्रवाई की गई। इस अवसर पर एसडीएम बलरामपुर, सीओ बलरामपुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार समेत संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/qXYIp3V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply