बलरामपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को बेसिक शिक्षकों द्वारा आयोजित ‘सुशासन सीरीज क्रिकेट प्रतियोगिता’ का समापन हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित इस टूर्नामेंट में शिवपुरा की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीएसए शुभम शुक्ला और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष विकास कांत पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिले की विभिन्न टीमों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। पहला सेमीफाइनल मुकाबला बेसिक वारियर्स उतरौला और बेसिक वारियर्स बलरामपुर के बीच खेला गया। उतरौला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 5 विकेट पर 100 रन बनाए। जवाब में बलरामपुर की टीम 91 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे सेमीफाइनल में बेसिक वारियर्स शिवपुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 133 रन का मजबूत स्कोर बनाया। देवीपाटन की टीम 5 विकेट पर 86 रन ही बना सकी, जिससे शिवपुरा ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला उतरौला और शिवपुरा के बीच खेला गया। शिवपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट पर 117 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरौला की टीम 97 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ शिवपुरा ने ‘सुशासन सीरीज’ ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनूप गुप्ता को ‘मैन ऑफ द मैच’ और चंद्रमोहन को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार दिया गया। वहीं समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर सौभाग्य पाठक, संतोष उपाध्याय, ऋषिमुनि वर्मा,अविनाश तिवारी, अरविंद दूबे, देवेंद्र पाठक, देवेंद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और खेलप्रेमी मौजूद रहे।
https://ift.tt/IQhktZ6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply