बलरामपुर में जन शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण में लापरवाही बरतने पर राजस्व निरीक्षक रमेश चंद को निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा की गई विभागीय समीक्षा में कई मामलों में अनियमितता और उदासीनता सामने आई थी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिकायतों का समाधान शासन की प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद उप जिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत ने राजस्व निरीक्षक रमेश चंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस, आईजीआरएस और जनता दर्शन से संबंधित शिकायतों का समय पर निस्तारण नहीं किया जा रहा था। कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद निरीक्षक के कार्य व्यवहार में कोई सुधार नहीं दिखा। शिकायतों के लगातार लंबित रहने को गंभीर अनुशासनहीनता माना गया। उप जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शिकायतों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी सचेत किया कि शिकायतों की समय पर सुनवाई और निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जनहित से जुड़े मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://ift.tt/Vp3xaAk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply