बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) की समीक्षा बैठक रविवार को अटल भवन में आयोजित की गई। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने संगठन को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि चुनावी सफलता का आधार मतदाता सूची की शुद्धता है और इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला अध्यक्ष रवि कुमार मिश्र ने पुष्पगुच्छ भेंटकर पाठक का स्वागत किया। इसके बाद पाठक का संबोधन पूरे सभागार का केंद्रबिंदु बन गया। जिलेभर से आए जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने उनके निर्देशों को गंभीरता से सुना और नोट किया। पाठक ने जोर देकर कहा कि प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना सिर्फ एक कार्य नहीं, बल्कि संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “नए पात्र मतदाताओं को जोड़ना, मृतकों और डुप्लीकेट नामों की पहचान कर उन्हें सूची से हटाना, तथा हर परिवार तक अभियान की जानकारी पहुँचाना ही पार्टी की वास्तविक ताकत है।” उन्होंने बूथ समितियों और पन्ना प्रमुखों को विशेष सक्रियता बरतने का निर्देश दिया। पाठक ने कहा कि यदि सभी कार्यकर्ता लक्ष्य निर्धारित कर टीम भावना से जुटेंगे, तो मतदाता सूची और भी अधिक पारदर्शी और प्रमाणिक बनेगी। पाठक ने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार के विकास कार्यों के प्रति जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम सूची से छूटना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा।उन्होंने दोटूक कहा,”किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता नहीं चलेगी। बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने अभियान की जमीनी प्रगति पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।उन्होंने बूथवार आंकड़े, बीएलओ-बीएलए की सक्रियता और फॉर्म-6/7/8 की स्थिति की जानकारी दी।रस्तोगी ने बताया कि इस चरण में बूथ कैंप,घर-घर संपर्क,नवमतदाताओं की पहचान तथा वृद्ध,दिव्यांग और महिलाओं तक विशेष पहुँच पर जोर दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी,विधायक पल्टूराम,विधायक कैलाश नाथ शुक्ल,विधायक राम प्रताप वर्मा,पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह,अभियान संयोजक बृजेंद्र तिवारी,जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू,बिन्दू विश्वकर्मा सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और अगली चरण की रणनीति पर सुझाव दिए।
https://ift.tt/W7iAKUm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply