बलरामपुर में मंगलवार को प्रशासन ने स्वच्छता और यातायात व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से एक व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान गर्ल्स इंटर कॉलेज से लेकर छोटी नहरिया तक सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जों को हटाने पर केंद्रित था। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) लालचंद्र ने स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर अभियान की निगरानी की। ईओ लालचंद्र ने बताया कि नहरिया क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के कारण गंदगी, जल जमाव और यातायात जाम की समस्याएं बढ़ रही थीं। इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया और सड़क किनारे बनी अवैध दुकानों, ठेलों तथा अन्य कब्जाधारियों को हटाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर की सुंदरता और व्यवस्थित यातायात प्रशासन की प्राथमिकता है, जिसे किसी भी कीमत पर बाधित नहीं होने दिया जाएगा। ईओ ने व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से नगर की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की। लालचंद्र ने बताया कि भविष्य में ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि नगर को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त रखा जा सके। इस अभियान में नगर प्रशासन की टीम, सफाई कर्मी और स्थानीय पुलिस बल शामिल रहे। क्षेत्रवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे शहर की छवि और आवागमन दोनों में सुधार होगा।
https://ift.tt/KLWAYsm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply