बलरामपुर में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग छात्र-छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर के रमना पार्क में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि दिव्यांगता कभी किसी की प्रतिभा और हौसले को कम नहीं कर सकती। कार्यक्रम में बीएसए शुभम शुक्ला, बीईओ नगर राम कुमार, सदर बीईओ अशोक कुमार पाठक और डीसी आभा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।गुब्बारा दौड़ में बालक वर्ग में शाबाज ने प्रथम, सत्यम ने द्वितीय और आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में मानसी पहले, शुभी दूसरे और माहिया तीसरे स्थान पर रहीं।मेहंदी प्रतियोगिता में नेहा ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि सानिया द्वितीय और रूबी तृतीय रहीं। चम्मच दौड़ में बालक वर्ग से मनीष ने पहला, सुहेल अख्तर ने दूसरा और आनंद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में वितांजलि, पिंका और अंशिका ने क्रमशः शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। कुर्सी दौड़ में बालक वर्ग में मनीष विजेता बने, अनिकेत दूसरे और आकाश तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में रोली ने प्रथम, शुभी ने द्वितीय और पूर्णिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के समापन पर जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार ने सभी विजेता प्रतिभागियों को संघ की ओर से ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस आयोजन में सौरभ सिंह, सिद्धनाथ पांडेय, सुदीप सिंह, अश्विनी कुमार, अभिषेक पांडेय, अमित सोनी, तान्या बाजपेई, रेशू पांडेय, आरिफ और यासमीन सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।
https://ift.tt/4jzuiPY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply