DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बलरामपुर में ट्रैफिक सुधार की तैयारी तेज:झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ी

बलरामपुर शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। फुलवरिया बाईपास चौराहे पर यातायात संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए एक यातायात बूथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके साथ ही, झारखंडी मंदिर के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जा रही है। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ यूनिट के अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता रोहित अग्रवाल ने उन्हें प्रस्तावित डिजाइन, सड़क के किनारे उपलब्ध भूमि और निर्माण से संबंधित तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त कर जल्द से जल्द विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर झारखंडी मंदिर के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग लंबे समय से शहरवासियों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। ट्रेन गुजरने के दौरान फाटक बंद होने पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे आवाजाही बुरी तरह प्रभावित होती है। क्रॉसिंग के दोनों ओर अतिक्रमण होने से स्थिति और भी जटिल हो जाती है, जिससे पैदल चलने वालों को भी परेशानी होती है। कुछ समय पहले अतिक्रमण हटाने के लिए सड़क की माप कर 12 फीट की लाल रेखा खींची गई थी, लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शुक्रवार को हुए निरीक्षण के बाद ओवरब्रिज निर्माण की दिशा में उम्मीदें फिर से बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि सदर विधायक पल्टूराम ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मिलकर इस पुल के निर्माण की मांग की थी, जिसके बाद इस प्रक्रिया को गति मिली है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रस्तावित आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) की डिजाइन, निर्माण के विभिन्न चरणों और तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने संबंधित विभागों को एनओसी, अनुमोदन, डीपीआर अद्यतन (अपडेट) और अन्य सभी औपचारिकताएं प्राथमिकता के आधार पर पूरी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ओवरब्रिज बनने के बाद शहर को जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा करने और नियमित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के सहायक अभियंता आलोक शुक्ल भी उपस्थित थे।


https://ift.tt/D2Ji6WP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *