DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बलरामपुर में जब दवा से जरूरी हो गई हंसी:CDO ने कहा- आप मत खाइए, नहीं तो नुकसान हो जाएगा

बलरामपुर जिला प्रशासन ने महिलाओं और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए’प्रोजेक्ट संवर्धन’ नामक एक महत्वाकांक्षी पहल शुरू की है।17 दिसंबर 2025 को शुरू हुए इस अभियान के तहत,जनपद के 300 पंचायत भवनों में एक साथ वीएचएसएनडी (ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता और पोषण दिवस) पोषण सत्र आयोजित किए गए।इसका उद्देश्य हर बच्चे तक पहुंचना और पोषण सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत,कलवारी ग्राम पंचायत भवन में आयोजित सत्र उस समय खास बन गया जब मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता स्वयं मौके पर पहुंचे।उन्होंने एक बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया और धात्री महिलाओं को पोषण किट वितरित की। कार्यक्रम के दौरान एक रोचक घटना सामने आई। सीडीओ एक महिला को दवा दे रहे थे,तभी उसकी सास ने दवा अपने हाथ में ले ली।यह देखकर वहां मौजूद प्रधान प्रतिनिधि ने तुरंत टोका,”यह दवा बहू के लिए है।”इस पर सीडीओ भी मुस्कुराते हुए बोले, “आप मत खाइए,नहीं तो नुकसान हो जाएगा।” इस बात पर पूरे पंचायत भवन में ठहाके गूंज उठे, जिससे माहौल हल्का हो गया और स्वास्थ्य संदेश प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंचा। सीडीओ ने जब महिलाओं से आंगनबाड़ी से मिलने वाली सामग्री के बारे में पूछा,तो भीड़ में खड़े एक व्यक्ति ने सवाल उठाया।उसने कहा कि शहरों में महिलाओं को चना दाल,दलिया,तेल और अन्य दालें मिलती हैं,लेकिन गांवों में केवल दलिया ही उपलब्ध होता है। इस पर सीडीओ हिमांशु गुप्ता ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय शासन स्तर पर होता है।उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को जिलाधिकारी के साथ साझा करेंगे और गांवों में भी शहर जैसी पोषण सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। इन सत्रों का मुख्य उद्देश्य केवल औपचारिकता पूरी करना नहीं है,बल्कि गर्भवती महिलाओं,धात्री माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य का वैज्ञानिक मूल्यांकन करना है।बच्चों का वजन,लंबाई और अन्य माप लेकर गंभीर और मध्यम कुपोषित बच्चों की पहचान की गई,ताकि उन्हें तुरंत सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके। सीडीओ ने बताया कि सभी 300 सत्रों की निगरानी 300 नामित अधिकारी कर रहे हैं,जो गुणवत्ता सुनिश्चित करने वाले सुविधा-प्रदाता की भूमिका निभा रहे हैं।प्रत्येक पंचायत भवन में दवाइयां, टीकाकरण, कोल्ड चेन और आवश्यक उपकरण जैसे वजन मशीन और इन्फेंटोमीटर उपलब्ध कराए गए हैं।


https://ift.tt/sdB0jkR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *