DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बलरामपुर में घर में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत:गन्ने के खेत की ओर भागा, वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

बलरामपुर के तेंदुए की दहशत, घर में घुसा वन्यजीव – ग्रामीण दहशत में बलरामपुर के ललिया थाना क्षेत्र और आसपास के इलाकों में तेंदुए की बढ़ती सक्रियता से ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई है। बुधवार शाम ललिया क्षेत्र के गनवरिया गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शाम लगभग 7 बजे एक तेंदुआ अचानक एक घर के अंदर घुस गया। ग्रामीणों के अनुसार, तेंदुआ सीधे उस कमरे में जा पहुंचा, जहां अनाज रखने की डेहरी बनी थी और वहीं छिप गया। घरवालों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पूरे गांव में हड़कंप मच गया। तेंदुआ झाड़ियों को ओर भागा सूचना मिलने पर बनकटवा रेंज से रेंजर और वनरक्षक टीम मौके पर पहुंची। इसी बीच, शोर-गुल का फायदा उठाकर तेंदुआ अंधेरे का सहारा लेते हुए बाहर निकलकर पश्चिम दिशा की झाड़ियों में भाग गया। राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वन क्षेत्राधिकारी सत्रोहन लाल ने बताया कि क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जंगल की ओर से जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ गई है। उधर, बरहवा रेंज के ग्राम हरिजन पुरवा में भी बुधवार रात करीब 8 बजे तेंदुए के दहाड़ने से दहशत फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार, लोग खाना खा रहे थे तभी अचानक तेंदुए की आवाज सुनाई दी। जब तक लोग बाहर निकलते, तेंदुआ पास के गन्ने के खेत की ओर भाग गया। हरिराम, राजाबाबू, बाबादीन सहित कई ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव के पास पिंजरा लगाकर तेंदुए को जल्द पकड़ा जाए। रेंजर बृजेश सिंह परमार ने बताया कि वन विभाग की टीम गांव भेजी जा रही है। इसी बीच, हरैया सतघरवा गांव में भी तेंदुए की लगातार सक्रियता से लोगों की नींद उड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ कई दिनों से कभी बाग में, कभी नहर किनारे, तो कभी पशुबाड़ों के पास घूमता दिखाई दे रहा है। अंधेरा होते ही गांव में सन्नाटा पसर जाता है और लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। ललिया थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह और बनकटवा रेंज टीम ने गांव में गश्त बढ़ा दी है। रात्रि में मुख्य रास्तों और खेत किनारों का निरीक्षण किया जा रहा है। ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि बच्चे अकेले बाहर न जाएं और रात में समूह में ही घर से निकलें। वन क्षेत्राधिकारी शत्रुघ्न लाल ने बताया कि तेंदुआ जंगल से भटककर शिकार की तलाश में आबादी की ओर आ रहा है। विभाग ने लोगों से अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की अपील की है, जबकि सुरक्षा के मद्देनज़र सभी तीनों गांवों में गश्त तेज कर दी गई है


https://ift.tt/sO1JyYj

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *