बलरामपुर में रविवार को पुलिस बल के अनुशासन, शौर्य और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक ‘पुलिस झण्डा दिवस’ का आयोजन किया गया। रिज़र्व पुलिस लाइन बलरामपुर में ध्वजारोहण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विशाल पाण्डेय और जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस ध्वज फहराया और सलामी दी। इस अवसर पर एएसपी विशाल पाण्डेय ने एसपी विकास कुमार की वर्दी पर पुलिस ध्वज का प्रतीक-चिह्न लगाया। इसके बाद, पुलिस अधीक्षक ने अन्य सभी उपस्थित अधिकारियों की वर्दी पर भी यह प्रतीक-चिह्न लगाकर पुलिस गौरव का संदेश साझा किया। उन्होंने उपस्थित पुलिस कर्मियों को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़कर सुनाया और कर्तव्यनिष्ठा का संकल्प दिलाया। एसपी विकास कुमार ने पुलिस झण्डा दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि लाल और नीले रंगों से बना यह पुलिस ध्वज 23 नवंबर 1952 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को उसके उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में प्रदान किया था। तब से यह दिवस प्रतिवर्ष 23 नवंबर को पुलिस बल की गौरवशाली परंपरा, अनुशासन और समर्पण की याद में मनाया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने यूपी 112, एटीएस और एसटीएफ सहित उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणाली और उनकी उपलब्धियों पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई लगातार जारी है। ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के माध्यम से अपराधियों को न्यायालय से अधिकतम सज़ा दिलाने और ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त एवं जागरूक करने में पुलिस के महत्वपूर्ण योगदान को भी रेखांकित किया गया। यह समारोह केवल जिला मुख्यालय तक सीमित नहीं था, बल्कि जनपद के सभी थाना और चौकियों पर भी आयोजित किया गया। थाना/चौकी प्रभारियों ने ध्वजारोहण कर पुलिस ध्वज को सलामी दी और अपने अधीनस्थ पुलिस बल को संकल्प-पत्र पढ़कर सुनाया। परंपरा के अनुसार, सभी ने एक-दूसरे की वर्दी की बाईं जेब पर ध्वज प्रतीक-चिह्न लगाया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी ललिया डी.के. श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ. जितेन्द्र कुमार और प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव सहित रिज़र्व पुलिस लाइंस के कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/yOL1ve9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply