बलरामपुर नगर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन (नपाप) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। चौक बाजार से बड़े पुल चौराहे तक चलाए गए इस अभियान में सड़क किनारे बने अवैध छज्जे, चबूतरे और अन्य स्थायी-अस्थायी निर्माणों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान कुछ स्थानों पर तनाव की स्थिति बन गई। एक स्थानीय व्यक्ति ने जेसीबी मशीन के आगे खड़े होकर कार्रवाई रोकने का प्रयास किया। उसने प्रशासन को धमकी देते हुए कहा, ‘पहले मेरे ऊपर जेसीबी चलाओ, फिर तोड़फोड़ करना।’ मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए व्यक्ति को समझा-बुझाकर हटाया। इसके बाद अभियान सुचारू रूप से जारी रहा। संभावित विवाद और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और यातायात व्यवस्था भी संभाली। प्रशासन ने बताया कि यह अभियान अवैध अतिक्रमण के कारण आमजन को आवागमन में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए चलाया गया है। नगर पालिका प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। बिना अनुमति किए गए निर्माणों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/w6WSVZH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply