बलरामपुर में मंगलवार को नगर पालिका परिषद ने दारुल उलूम से नहर बालागंज होते हुए फुलवरिया बाईपास तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान की शुरुआत शांतिपूर्ण रही, लेकिन फुलवरिया बाईपास पर एक होटल हटाने के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। नगर पालिका की टीम जब अवैध रूप से निर्मित होटल पर कार्रवाई करने पहुंची, तो संचालक ने जेसीबी के आगे आकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने उसे समझाने और हटने की कई बार चेतावनी दी, लेकिन दुकानदार अपनी बात पर अड़ा रहा और टीम से बहस करने लगा। स्थिति को बिगड़ता देख, टीम ने उसे समझा-बुझाकर रास्ते से हटाया और कार्रवाई जारी रखी।
3 तस्वीरों में देखिए अभियान… इसके बाद होटल को ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही, नालियों पर अवैध रूप से बनाए गए छज्जे और टीन शेड भी हटाए गए। अभियान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई। नगर पालिका अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। सार्वजनिक रास्तों और नालियों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/JvERAcs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply