बलरामपुर में आयोजित महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। 21 दिसंबर को एमएलके पीजी कॉलेज हॉकी मैदान पर हुए रोमांचक मुकाबलों में नागपुर हॉकी एकेडमी, अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी कर्नाटक, मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर और स्टार इलेवन बलरामपुर ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दिन का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला नागपुर हॉकी एकेडमी नागपुर और विजय ग्रुप ऑफ हॉकी प्रयागराज के बीच खेला गया। इसमें नागपुर की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज को 4-0 से शिकस्त दी। नागपुर के दिव्यांशु शर्मा को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में अवाडी पुलिस कमिश्नरेट अवाडी (तमिलनाडु) का सामना अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी कर्नाटक से हुआ। कर्नाटक की टीम ने संतुलित और अनुशासित खेल दिखाते हुए मुकाबला 2-0 से अपने नाम किया। जर्सी नंबर 10 के शशांक कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। आयोजन सचिव डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी कर्नाटक की टीम में चार अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें मन्नू मलिक (जूनियर इंडिया, दो बार जूनियर नेशनल मेडलिस्ट), दशमिंदर (जूनियर इंडिया कैंप), सुजीत साई (नीदरलैंड एक्सपोजर टूर) और अभिनव सिंह (श्रीलंका लीग) प्रमुख हैं। तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर और एक्सिला टॉर्ज़ एचसी क्लब कोचीन, केरल के बीच खेला गया। करमपुर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कोचीन को 4-1 से पराजित किया। मुकाबले से पहले अपर जिला जज (एससी/एसटी एक्ट) सुमित प्रेमी, प्रो. विनय सकसेना, जिला शासकीय अधिवक्ता कुलदीप सिंह और शांतनु सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। करमपुर के आशु मौर्य को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। दिन का चौथा और अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला स्टार इलेवन बलरामपुर और टिहरी गढ़वाल हॉकी एकेडमी ऋषिकेश के बीच खेला गया। इस मुकाबले में स्टार इलेवन बलरामपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-3 से जीत दर्ज की। जर्सी नंबर 10 के राजन गुप्ता को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर टूर्नामेंट सचिव एवं प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय, डॉ. आलोक शुक्ल, डॉ. बीएल गुप्त, डॉ. शालिनी सिंह, मोहम्मद अकमल, राहुल कुमार, मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान, डॉ. एसके त्रिपाठी और डॉ. सुनील कुमार शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के समापन के साथ ही टूर्नामेंट अब सेमीफाइनल की ओर बढ़ गया है, जहां दर्शकों को और भी रोमांचक व कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे।
https://ift.tt/MmHPAfX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply