बलरामपुर के एमपीपी इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को दिशा देने के उद्देश्य से एक कैरियर मेला एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया। संवाद कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने मेडिकल क्षेत्र, उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं, तकनीकी शिक्षा और स्वरोजगार से जुड़े कई प्रश्न पूछे। जिलाधिकारी ने इन सभी प्रश्नों के व्यावहारिक उत्तर देकर छात्रों का मार्गदर्शन किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि आज के डिजिटल युग में सही और अद्यतन जानकारी सफलता की पहली सीढ़ी है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे जिस भी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उसकी जानकारी इंटरनेट और अन्य विश्वसनीय माध्यमों से अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने लक्ष्य निर्धारण, निरंतर अध्ययन, अनुशासन और आत्मविश्वास को सफलता का मूल मंत्र बताया। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने विद्यार्थियों को अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार करियर चुनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। कैरियर मेले के माध्यम से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं, तकनीकी पाठ्यक्रमों और रोजगारपरक विकल्पों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। छात्रों ने इस कार्यक्रम को अपने भविष्य के लिए उपयोगी बताया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक, एमपीपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्य चंदन पांडे, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
https://ift.tt/WUPVIYG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply