कानपुर में कार सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के घर पर बमबाजी की। बदमाशों ने घर पर 4 सेकेंड में 4 बम फेंके। फिर सफेद रंग की आल्टो कार से फरार हो गए। कार का नंबर छिपाने के लिए बदमाशों ने नंबर प्लेट पर काला रंग लगाया हुआ था। बमबाजी से इलाके में दहशत फैल गई। कुछ देर बाद लोग घरों से बाहर आ गए। पुलिस को सूचना दी। प्रदेश अध्यक्ष ने बर्रा थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला सफेद रंग की अल्टो से आए नकाबपोश बदमाश
जरौली फेस-वन निवासी मनोज सिंह भदौरिया अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात मैं अपने घर पर था। रात करीब 9:30 बजे मेरे घर के बाहर एक सफेद रंग की आल्टो कार आकर रुकी। कार से तीन युवक उतरे। जिन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ था। कार से उतरते ही बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए मेरे घर पर एक के बाद एक 4 बम मारे। इससे पहले मैं बाहर आकर देखता बदमाश कार से फरार हो गए। ये पूरी घटना मेरे घर और आसपास लगे लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। उन्होंने बताया कि बमबाजी से मेरे घर की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। धमाके की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई। दहशतजदा लोग बदमाशों के जाने के बाद घरों से बाहर निकले। इसके बाद मैंने डॉयल-112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिसमें बदमाशों कैद हो गए। बर्रा इंस्पेक्टर रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। बदमाश पूरी तैयारी के साथ आए थे। सभी ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। कार की नंबर प्लेट से पकड़े न जाएं। इसके लिए बदममाशों ने कार की नंबर प्लेट पर काले रंग का कलर लगा रखा था। वीडिया में क्या है, वो पढ़िए-
बदमाशों के अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के घर के बाहर आने और बमबाजी करने का 2 मिनट का वीडियो है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक सफेद रंग की अल्टो कार प्रदेश अध्यक्ष के घर के बाहर आकर रुकती है। फिर चालक कार को घर के सामने से यू टर्न लेकर घर के आगे मोड़ पर खड़ा कर देते हैं। इसके बाद कार से 3 नकाबपोश नीचे उतरते हैं। इसमें दो लोगों के हाथ में एक-एक बम जबकि तीसरे बदमाश के दोनों में हाथों में बम होता है। तीनों आरोपी एक के बाद एक मकान पर बम फेंकते हैं। इसके बाद कार में बैठकर फरार हो जाते हैं।
https://ift.tt/y9KgeXZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply