बरेली-पीलीभीत हाईवे पर शनिवार रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सिथरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद क्षेत्र के अजीतडांडी गांव निवासी प्रेमपाल (34), सुनील कुमार (17) और गोपाल बरेली में पुताई का काम कर एक ही बाइक से अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 7:30 बजे सिथरा गांव के पास नवाबगंज की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रेमपाल और सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। प्रेमपाल ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन वह भी उनकी जान नहीं बचा सका। तीसरा युवक गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल गोपाल को पहले सीएचसी नवाबगंज भेजा, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हाफिजगंज थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/JwboaVk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply