बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी बेटी के ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला ने एसएसपी बरेली अनुराग आर्य को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। महिला ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी बेटी मुस्कान सक्सेना का विवाह 6 मार्च 2024 को वंशज चंद्रा से हुआ था। उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज में 15 लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये मूल्य की कार दी थी। इसके बावजूद, ससुराल पक्ष के लोग 50 लाख रुपये और एक मकान की मांग कर रहे थे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर बेटी के साथ मारपीट, मानसिक उत्पीड़न और गाली-गलौज की जाती थी। महिला के अनुसार, 6 मई की रात ससुराल पक्ष के चार सदस्यों ने मुस्कान को घर से बाहर निकाल दिया। कई बार समझाने के बावजूद ससुराल पक्ष उसे वापस रखने को तैयार नहीं हुआ। इस मामले में महिला ने थाना इज्जतनगर में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही, भरण-पोषण और घरेलू हिंसा अधिनियम की धारा 12 के तहत न्यायालय में भी मामला दायर किया गया है। महिला ने आरोप लगाया है कि कानूनी कार्रवाई शुरू होने के बाद ससुराल पक्ष की ओर से धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। उनके अनुसार, आरोपी पक्ष ने फोन पर उन्हें ‘ठिकाने लगाने’ और ‘मकान पर कब्जा करने’ जैसी बातें कहीं। महिला ने एसएसपी बरेली से कहा है कि वह, उनके पति और पुत्री असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने किसी भी अप्रिय घटना के लिए ससुराल पक्ष को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने और आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/iu9ZLJR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply