बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर 10 और 11 दिसंबर को विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। 10 दिसंबर की सुबह 7 बजे से 11 दिसंबर तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। रोडवेज बसों के रूट भी बदले गए हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा योजना पहले से बनानी होगी। यातायात पुलिस ने परसाखेड़ा रोड नंबर-01, विल्वा पुल, लालपुर कट, विलयधाम, नवदिया झाड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर, रामगंगा तिराहा और बुखारा मोड़ सहित विभिन्न प्रवेश बिंदुओं पर नाकेबंदी की है। इन सभी स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। दिल्ली और रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों और रोडवेज बसों को झुमका तिराहा से बड़े बाईपास पर डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन विल्वा—विलयधाम—नवदिया झाड़ा—फरीदपुर—फतेहगंज पूर्वी होते हुए दातागंज—देवचरा मार्ग की ओर जाएंगे। शहर की सीमा में किसी भी भारी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह, पीलीभीत और नैनीताल की ओर से बदायूं जाने वाले भारी वाहनों को भी इसी वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही, अव्यवस्था या जाम की स्थिति स्वीकार्य नहीं होगी। लखनऊ से दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रकों को फरीदपुर और इन्वर्टिस तिराहे से बड़े बाईपास की ओर मोड़ा गया है। वहीं, दिल्ली और रामपुर से लखनऊ जाने वाला भारी यातायात फतेहगंज पूर्वी मार्ग से गुजरेगा। रोडवेज बसों के संचालन में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पुराना रोडवेज बस स्टैंड 10 और 11 दिसंबर को पूरी तरह बंद रहेगा। दिल्ली, रामपुर, पीलीभीत और नैनीताल से आने-जाने वाली सभी बसों को विल्वा—विलयधाम रूट से सैटेलाइट बस स्टैंड पर भेजा जाएगा। इससे यात्रियों को शहर के भीतर पहुंचने के लिए स्थानीय परिवहन के साधनों का उपयोग करना होगा।
https://ift.tt/89tGB1L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply