बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए बदायूं पुलिस का बड़ा दस्ता सुरक्षा ड्यूटी के लिए रवाना हो गया। यहां से एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनाती के लिए भेजा गया है। रवाना होने से पहले SSP डॉ. ब्रजेश सिंह ने सभी जवानों को ब्रीफ किया, ताकि ड्यूटी के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बरेली दौरे पर पहुंच रहे हैं, जहां वे मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। उनके दौरे की सूचना मिलते ही सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया था। ADG रमित शर्मा और DIG AK साहनी ने पूरी सुरक्षा योजना को अंतिम रूप दिया। रेंज के सभी जिलों की पुलिस तैनात, बदायूं से भारी फोर्स सीएम की सुरक्षा में रेंज के सभी जिलों की पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। इसी क्रम में बदायूं से भी भारी पुलिस बल भेजा गया है। SSP डॉ. ब्रजेश सिंह के मुताबिक बदायूं से एक एडिशनल SP, तीन CO, दो सौ हेड कॉन्स्टेबल व कॉन्स्टेबल शामिल हैं। इसके अलावा इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और लेडी कॉन्स्टेबल भी तैनात किए गए हैं। फायर टेंडर, फायर फाइटर्स और LIU भी सक्रिय सुरक्षा के मद्देनजर फायर टेंडर और फायर फाइटर्स की टीम भी मौके के लिए रवाना कर दी गई है। LIU को पहले ही एक्टिव मोड में भेजा गया है। SSP ने साफ कहा कि ड्यूटी में लापरवाही की किसी भी शिकायत पर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
https://ift.tt/1SEP0z2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply