बरेली पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी गौकश को गिरफ्तार किया है। थाना बारादरी पुलिस ने इस वांछित गैंगस्टर को अवैध हथियार के साथ पकड़ा। इस गिरफ्तारी को इलाके में सक्रिय गौकशी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान फैय्याज उर रहमान के रूप में हुई है। वह गौकशी के कई गंभीर मामलों में वांछित था। 11 अप्रैल को कटरा चांद खां क्षेत्र में एक घर के अंदर गौकशी की घटना सामने आई थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में तत्कालीन चौकी प्रभारी सैटेलाइट ने वसीम अहमद समेत तीन नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान कुल सात अभियुक्तों की संलिप्तता सामने आई, जिनमें से कासिम उर्फ शानू को पुलिस मुठभेड़ के बाद पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। 31 जुलाई को सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बारादरी में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। सभी को जेल भेजा गया था, लेकिन अभियुक्त फैय्याज उर रहमान जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी बरेली ने 18 नवंबर को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। लगातार तलाश के बाद, थाना बारादरी पुलिस टीम ने 15 दिसंबर को फैय्याज उर रहमान को सम्राट अशोक नगर कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पूर्व में दो बार गौकशी के मामलों में जेल जा चुका है। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद गिरफ्तारी के डर से वह बरेली छोड़कर पीलीभीत में अपनी रिश्तेदारी में छिपकर रह रहा था। वह हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर लेने का प्रयास कर रहा था। पुलिस से बचने और अपनी सुरक्षा के लिए वह अवैध हथियार अपने साथ रखता था। गिरफ्तार आरोपी फैय्याज उर रहमान, जो काजीटोला बरेली का निवासी है, के विरुद्ध गौकशी और गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल चार मुकदमे दर्ज हैं।
https://ift.tt/q6BEMpS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply