बरेली के इज्जतनगर में पुलिस ने दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर एक संभावित आपराधिक वारदात को नाकाम कर दिया। पुलिस ने उनके पास से तीन तमंचे और चार जिंदा कारतूस बरामद किए। यह कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई। गिरफ्तारी विलयधाम पुल के नीचे शाहजहांपुर की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर हुई। पुलिस को यहां संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र निवासी राम प्रताप (31) और गुड्डू (35) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान राम प्रताप के पास से दो तमंचे 315 बोर और दो कारतूस बरामद हुए। वहीं, गुड्डू के पास से एक तमंचा 315 बोर और दो कारतूस मिले। पुलिस का मानना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए किया जा सकता था। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ये हथियार किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीदे थे। इससे अवैध हथियार सप्लाई नेटवर्क के सक्रिय होने का संकेत मिलता है। पुलिस अब जांच कर रही है कि ये हथियार कहां से लाए गए और किन अपराधियों को सप्लाई की जानी थी। इज्जतनगर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक मोहित कुमार, उप निरीक्षक राजा भारद्वाज, कॉन्स्टेबल निशु तिवारी और कॉन्स्टेबल मेघश्याम की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
https://ift.tt/ghR8jTa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply