बरेली पुलिस प्रशासन ने जिले में संगठित अपराधों पर लगाम कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 15 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर अब पुलिस टीमें इन सभी पर चौबीसों घंटे निगरानी रखेंगी। यह करवाई उन क्षेत्रों में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों, जैसे रंगदारी, पशु तस्करी और लूट की शिकायतों को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस कार्रवाई में प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मपुरा निवासी जुनैद अली खां उर्फ लकी शाह की हिस्ट्रीशीट खुलने को लेकर सबसे अधिक चर्चा है। लकी शाह पर विभिन्न मुकदमों सहित कुल 17 मामले दर्ज हैं। हाल ही में विवादित मामले में भीड़ को उकसाने के आरोप में भी सुर्खियों में आया था। स्थानीय राजनीति में सक्रिय रहने वाले लकी शाह का नाम पिछली बार तब चर्चा में आया था, जब नगर निकाय चुनाव के लिए उसे टिकट दिए जाने के बाद आपराधिक मामलों की जानकारी सामने आने पर पार्टी को अपना फैसला वापस लेना पड़ा था। जिन अन्य अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, वे विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय बताए गए हैं। इनमें आंवला थाना क्षेत्र के रहीस अहमद उर्फ घिर्री, मोबीन, ज्ञान सिंह, छोटा और केशव उर्फ टेड़ा शामिल हैं। इसी प्रकार, हाफिजगंज से करन, सुभाषनगर से अनीश ठाकुर और मुकेश कुमार, जबकि इज्जतनगर क्षेत्र से उजैर, मोहसिन, छुटका, लालू पटेल, अफरोज और सन्नी पटेल के नाम सूची में दर्ज किए गए हैं।
https://ift.tt/fLKAIml
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply