बरेली में रोटरी क्लब बरेली ग्लोरी ने यातायात विभाग के सहयोग से सैटेलाइट चौराहे पर यातायात सुरक्षा शिविर का आयोजन किया। सर्दियों में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए यह शिविर यातायात सुरक्षा माह के तहत लगाया गया। इसमें बिना रिफ्लेक्टर वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इस विशेष शिविर का मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों को रोकना और सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। शिविर के दौरान टेंपो, ट्रैक्टर और अन्य ऐसे वाहन, जिन पर रिफ्लेक्टर नहीं थे, उन पर रेडियो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए। इससे रात और कोहरे के दौरान सड़क पर इन वाहनों की पहचान आसानी से हो सकेगी, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम रोटरी क्लब के तत्वावधान में यातायात पुलिस के सहयोग से आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य वाहन चालकों को जागरूक करना और उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देना है। उन्होंने विशेष रूप से उन वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने की पहल की सराहना की, जिन पर पीछे लाइट या रिफ्लेक्टर नहीं थे। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि कोहरे के मौसम में सड़क पर खड़े वाहनों की पहचान मुश्किल हो जाती है, जिससे पीछे से आने वाले वाहन उनसे टकराकर गंभीर हादसे का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस अभियान से ऐसे हादसों में निश्चित रूप से कमी आएगी। उन्होंने रोटरी क्लब की इस पहल को पुनीत और जनहितकारी बताया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में वाहन चालकों को रोककर उनके वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए और यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। वाहन चालकों ने भी इस प्रयास की सराहना की और ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित करने की मांग की। कार्यक्रम में अशोक अवस्थी समेत कई रोटेरियन मौजूद रहे।
https://ift.tt/KLhnmeu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply