DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बरेली में यूपी स्टेट पैरा चैंपियनशिप का सफल शुभारंभ:आशीष खंडेलवाल यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए

उत्तर प्रदेश में पैरा खिलाड़ियों को मजबूत मंच देने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया है। 10वीं यूपी स्टेट पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप और पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025-26 का शुभारंभ शनिवार को बरेली के बीएल एग्रो स्टेडियम में हुआ। उद्घाटन बरेली के मेयर उमेश गौतम ने किया। इस मौके पर खेल, प्रशासन और उद्योग जगत से जुड़े कई बड़े नाम मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में कई दिग्गज रहे मौजूद
कार्यक्रम में बीएल एग्रो के चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल, यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक और बीएल एग्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष खंडेलवाल, पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया में पैरा पावरलिफ्टिंग के चेयरमैन और यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के विशेष सदस्य जेपी सिंह शामिल हुए। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उनके संघर्ष को सलाम किया। ग्लोबल लेवल पर यूपी के पैरा एथलीट्स का प्रदर्शन
समारोह के दौरान बताया गया कि उत्तर प्रदेश के पैरा एथलीट्स आज ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इन्हीं उपलब्धियों से प्रेरित करने के लिए कई नामचीन खिलाड़ी भी कार्यक्रम में पहुंचे। पैरालंपिक और वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों की मौजूदगी
खास मेहमानों में ओलंपियन डिस्कस थ्रो खिलाड़ी साक्षी कसाना, पैरालंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट प्रीति पाल और सिमरन शर्मा, वर्ल्ड चैंपियन और 72 किलो जूनियर कैटेगरी के गोल्ड मेडलिस्ट विनय, पैरा पावरलिफ्टिंग की मेडलिस्ट सुवर्णा राज और ज़ैनब खातून शामिल रहीं। इन खिलाड़ियों ने अपने अनुभव साझा कर युवा पैरा एथलीट्स को मोटिवेट किया। राज्यभर से पहुंचे पैरा खिलाड़ी
यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की देखरेख में यह चैंपियनशिप बरेली पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा बीएल एग्रो के सहयोग से आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पैरा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। यह चैंपियनशिप 21 दिसंबर 2025 तक चलेगी। मेयर ने पैरा खिलाड़ियों की जुझारू भावना की सराहना की
सभा को संबोधित करते हुए मेयर उमेश गौतम ने पैरा एथलीट्स के जज़्बे, मेहनत और आत्मविश्वास की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए समावेशी खेल मंच तैयार करना बेहद जरूरी है, ताकि उन्हें आगे बढ़ने के बराबर अवसर मिल सकें। बीएल एग्रो के CSR योगदान की भी सराहना
मेयर ने बीएल एग्रो ग्रुप का विशेष तौर पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पिछले साल पैरा ओलंपिक स्टेट चैंपियनशिप की शानदार शुरुआत कर बीएल एग्रो ने बरेली को नई पहचान दी। खिलाड़ियों के रहने, खाने और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बीएल एग्रो ग्रुप अपने CSR फंड का बड़ा हिस्सा पैरा खिलाड़ियों के विकास पर खर्च कर रहा है और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का झंडा फहराने के लिए तैयार कर रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयासों का जिक्र
मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दिखाया है कि लगातार मेडल कैसे जीते जाते हैं और खिलाड़ियों को कैसे सपोर्ट किया जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रदेश में खेलों के लिए लगातार काम कर रहे हैं। तहसील और गांव स्तर तक स्टेडियम बनाए जा रहे हैं, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। पैरा स्पोर्ट्स की बढ़ती रफ्तार पर जोर
बीएल एग्रो के चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पैरा स्पोर्ट्स तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने ग्रासरूट और स्टेट लेवल पर टैलेंट को आगे लाने के लिए एसोसिएशन की प्रतिबद्धता दोहराई। कई खेलों में हो रही प्रतियोगिताएं
इस चैंपियनशिप में पैरा पावरलिफ्टिंग और पैरा एथलेटिक्स के मुकाबले कराए जा रहे हैं। एथलीट्स को अपनी ताकत, स्किल और प्रतिस्पर्धात्मक भावना दिखाने का मौका मिल रहा है। दौड़, वेटलिफ्टिंग, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जंप और शॉट पुट जैसे इवेंट्स शामिल हैं। बरेली बन रहा समावेशी खेलों का केंद्र
प्रतियोगिता को अधिकारियों, कोच, वॉलंटियर्स और खेल प्रेमियों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। इससे बरेली की पहचान एक उभरते हुए समावेशी खेल हब के रूप में मजबूत हो रही है। आशीष खंडेलवाल बने यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष
कार्यक्रम के दौरान एक अहम फैसला भी लिया गया। बीएल एग्रो के एमडी आशीष खंडेलवाल को उत्तर प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। इससे पहले वे एसोसिएशन के संरक्षक की भूमिका निभा रहे थे। मेडल विजेताओं को नकद सम्मान
इसी कार्यक्रम में बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज की ओर से इंडियन पैरा पावरलिफ्टिंग स्टार विनय को 72 किलो जूनियर कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने पर 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं वर्ल्ड पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 86 प्लस किलो कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अरुणमोली अरुणागिरी को एक लाख रुपये के नकद सम्मान से नवाजा गया।


https://ift.tt/mskGevY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *