बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के बेल भुजिया गांव में शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे तोताराम लोधी नामक युवक की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। एहतियात के तौर पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपी ने चेहरे पर ईंटों से वार किए थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह के अनुसार, हमलावरों ने युवक के सिर और चेहरे पर ईंटों से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। गांव में चर्चा है कि मृतक की किसी से कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी। गांव में पुलिस बल तैनात हत्या की खबर फैलते ही गांव में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटा लिए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। हालांकि, पुलिस को अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत (तहरीर) प्राप्त नहीं हुई है। लिखित बयान का इंतजार सिरौली थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा, मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। हम परिजनों के लिखित बयान का इंतजार कर रहे हैं। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मुस्तैद है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
https://ift.tt/in0egd3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply